मध्यकालीन भारत :: प्रमुख पुस्तकें
तारीख़-ए-मसूदी, अबुल फ़ज़ल मुहम्मद बिन हुसैन अल बहरी द्वारा रचित है। इस पुस्तक में महमूद ग़ज़नवी तथा मसूद के इतिहास के विषय में ज्ञान प्राप्त होता है। इस पुस्तक के द्वारा महमूद ग़ज़नवी के दरबार के जीवन की झलक, और कर्मचारियों के षडयंत्रों का विवरण मिलता है। तारीख़-ए-मुबारकशाही 'याहिया बिन अहमद सरहिन्दी' द्वारा लिखा गया ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ से तुग़लक़ वंश के बाद सैय्यद वंश के बारे में जानकारी मिलती है। इस काल के इतिहास को जानने का यह एकमात्र स्रोत है। तबकात-ए-नासिरी पुस्तक 'मिनहाजुद्दीन सिराज' (मिनिहाजुद्दीन अबू-उमर-बिन सिराजुद्दीन अल जुजियानी) द्वारा रचित है। इस पुस्तक में मुहम्मद ग़ोरी की भारत विजय तथा तुर्की सल्तनत के आरम्भिक इतिहास की लगभग 1260 ई. तक की जानकारी मिलती है। मिनहाज ने अपनी इस कृति को ग़ुलाम वंश के शासक नसीरूद्दीन महमूद को समर्पित किया था। उस समय मिनहाज दिल्ली का मुख्य क़ाज़ी था। चचनामा यह अरबी भाषा में लिपिबद्ध है। इससे मुहम्मद-बिन-कासिम से पहले तथा बाद के सिन्ध के इतिहास का ज्ञान होता है। इसका फारसी भाषा में भी अनुवाद किया गया है। तहकिकात-ए-हिन्द ...
Comments
Post a Comment